स्टार्टअप है कितना अहम्-
आज के समय में सभी चीज़ों की कीमतें दिन पर दिन आसमान छूते दिखाई दे रही है। जब हमारे पास इनकम का सिर्फ एक ही सोर्स है तो हम अपनी ख्वाइशों को आसानी से पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमारे पास कम से कम इनकम के दो सोर्स तो होने ही चाहिए। तब जाकर हम कहीं न कहीं अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर पाते हैं। ऐसे में एक छोटा स्टार्टअप भी आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है जिसे आप अपनी ऑफिस के साथ आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
ज़रूरी नहीं की आपका स्टार्टअप बहुत बड़ा हो-
ऐसा बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है की आपका स्टार्टअप (StartUp) बहुत बड़ा ही हो, जब ही आपको फायदा होगा। छोटा स्टार्टअप भी आगे चलकर आपके मेहनत में चार चाँद लगाने का काम करता है। अगर आप वर्किंग वुमन नहीं हैं तो आप अपना एक टिफ़िन सेंटर खोल सकती हैं इससे आपका टाइम वेस्ट भी होगा और आपको फायदा भी होगा। इसके अलावा आप अपने घर पर अचार और पापड़ बना कर सेल कर सकती हैं। अगर आपको मिठाइयां बनाने का शौक है तो आप अलग-अलग तरह की मिठाइयां भी सेल कर सकती हैं और अपने बच्चों को घर की बनी अच्छी और हाइजेनिक मिठाइयां बनाकर भी खिला सकती हैं।
क्रिएटिव होना भी है खास-
अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप अपना पार्लर खोल सकती हैं आज के समय में पार्लर का इतना क्रेज़ बढ़ चूका है मोस्ट ऑफ द लोग पार्लर जाते हैं जिससे आपको अच्छी कमाई हो जाती है। आप बुटीक खोल कर सिलाई में हाथ अजमा सकती हैं। अगर आपको पेंटिंग का शौक है तो आप पेंटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं। बहुत सारी पेंटिंग तो ऐसी हैं जिनकी कीमत हज़ारों रुपय तक होती है। ये सभी छोटे स्टार्टअप के बेस्ट उदाहरण शाबित हो सकते हैं।
क्या होंगे स्टार्टअप के फायदे-
स्टार्टअप के अंदर जो भी व्यक्ति शामिल होते हैं उन्हें हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। इस प्रकार से उनकी स्किल्स में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होती है। इसमें जो भी वर्कर काम करते हैं वह खुद के ही मालिक होते हैं क्योंकि जो स्टार्टअप करता है वही कर्मचारी और मालिक दोनों होता है। इसके साथ ही आप अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।