इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर आयोजित होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के पहले लीग के 30 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले 2 स्टेडियमों ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा (त्रिनिदाद) और क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में होंगे। फाइनल ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार पहले मैच का वक्त शाम 7.30 बजे से और दूसरा मैच तड़के 3 बजे से खेला जाएगा।
कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीरोन पोलार्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। पोलार्ड ड्वेन ब्रावो से टीम की बागडोर संभालेंगे, जिनकी कप्तानी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 2017 और 2018 में लगातार CPL के खिताब जीते थे।
Caribbean Premier League 2020 : Schedule
18 अगस्त : पहला मैच : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम गयाना अमेज़न वारियर्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
दूसरा मैच : बारबाडोस ट्रिडेंट्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
19 अगस्त : तीसरा मैच : जमैका तल्लावाहस बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
चौथा मैच : गुयाना अमेज़न वारियर्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
20 अगस्त : पांचवां मैच : सेंट लूसिया जोक्स बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (शाम 7.30 बजे)