अरबाज खान के सितारे : शनि देगा लाभ

अभिनेता सलमान खान के भाई व मलाइका अरोड़ा खान के पति फिल्म निर्माता-निर्देशक अरबाज खान का जन्म 4  अगस्त 1967 को मिथुन राशि लग्न में मुंबई में हुआ। 
 
 

 

जन्म के समय गुरु उच्च का, बुध स्वराशि मिथुन का है। उच्च के गुरु ने अरबाज को समझ-बूझ दी। स्वराशि बुध निर्माता के रूप में अरबाज की सफलता का कारण बना।

अरबाज के जन्म के समय कला का कारक शुक्र नीचाभिलाषी है अत: वे उतने सफल अभिनेता नहीं बने जितने निर्देशक के रूप में सफल हुए।
 
बुध वणिक ग्रह है अत निर्माता के रूप में भी अरबाज सफलतम रहे। गुरु 12 अगस्त से कन्या पर आने से दशम (व्यापार भाव) पर स्वदृष्टि पड़ रही है। आने वाले समय में फिल्मों से अरबाज अच्छा बिजनेस कर पाने में सफल  होंगे।
 
शनि 26 जनवरी 2017 से धनु में जा रहा है। चन्द्र लग्न से अरबाज के भाग्य भाव पर स्वदृष्टि पड़ रही है।   भाग्य बल द्वारा महत्वपूर्ण सफलता के योग हैं। लाभदायक समय रहेगा।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें