धनुष का राशि स्वामी शनि उच्च का है और यदि राशि स्वामी उच्च का हो तो उसके मार्ग में बाधाएं कम ही आती हैं। राशि से पंचम भाव का स्वामी बुध सप्तम में मित्र राशि का होकर सूर्य की राशि सिंह में है, वहीं मनोरंजन भाव पंचम में व्यापार भाव का स्वामी मंगल उच्च के राहु के साथ है अत: कला के क्षेत्र में सफल तो होना ही था।