सिद्धू की जन्म राशि वृश्चिक है, वहीं मंगल साथ है। यहां पर चन्द्र नीच का है लेकिन मंगल साथ होने से चन्द्र का नीच भंग हो रहा है। इधर राज्यभाव का स्वामी सूर्य नीच का है वह शुक्र के साथ होने से सूर्य का नीच भंग हो रहा है।
सिद्धू के सितारे कहते हैं कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब में आप पार्टी उतारें तो फायदा तो हो सकता है, लेकिन सीएम का सपना दूर ही रहेगा। 26 जनवरी बाद चुनाव होते हैं तो लाभ की संभावना बढ़ जाएगी।