Chhath Puja Wishes in Bhojpuri : छठ पर्व (chhath puja 2023) का आरंभ हो गया है और बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड में इस त्यौहार का बहुत महत्व है। महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन ठेकुआ, डाभ नींबू और कद्दू जैसे कई तरह के प्राकृतिक मिठाई और फल का प्रसाद बनाया जाता है। छठ पूजा पर छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप भी अपने प्रियजनों को भोजपुरी स्टाइल में छठ की शुभकामनाएं (chhath puja wishes 2023) दे सकते हैं।
1. मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज केलाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार, शुभ हो तोहरा खाती छठ के त्योहार।
3. छठ पूजा आइल बनके उजाला
खुले रउआ किस्मत के ताला
रउआ पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
इहे मनावता आपके चाहने वाला
छठ पर्व के शुभकामना।
4. घाट किनारे खड़ होकर करेगें हम सूर्य देव को नमन,
आओ मिलकर छठ का त्यौहार मनायें छठी मैय्या के संग।
5. गेहूं के ठेकुआ, चाउर के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीबू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी