chhath puja 2023: शुक्रवार, 17 नवंबर से सूर्यदेव की उपासना का महापर्व छठ शुरू हो गया है। छठ के दिनों में पूजा में ठेकुआ से लेकर छठ मैया को कई तरह के फल भी चढ़ाए जाते हैं। आइए यहां जानते हैं कौन-कौनसी चीजें चढ़ाने से छठी मैया होंगी प्रसन्न-
3. सुथनी खाने में शकरकंद की तरह होता है और यह बहुत शुद्ध फल माना जाता है।
4. छठी मैया को सिंघाड़ा बहुत प्रिय है और साफ और शुद्ध होने के कारण यह लक्ष्मी माता को बहुत पसंद भी होता है।
6. केला भगवान विष्णु का प्रिय है और छठी मईया को भी यह बहुत पसंद है।
7. छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए केला चढ़ाया जाता है और यह पूजा सामग्री में विशेष फल है।