रायपुर। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने निष्क्रियता के आरोप में रायपुर जिलाप्रमुख रेशम जाँगड़े और विद्यार्थी सेना के प्रदेश महासचिव अनुराग अग्रवाल को हटा दिया है। प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश, जिला व महानगर स्तर के अन्य 25 पदाधिकारियों को निष्क्रियता के आरोपों के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया है कि क्यों न उन्हें पदमुक्त कर पार्टी से निलंबित कर दिया जाए, क्योंकि उनकी निष्क्रियता के चलते पार्टी का कार्य प्रभावित हो रहा है। उनसे अपेक्षित परिणाम नहीं आने से वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी नाराज हैं। (नईदुनिया)