ED raid at Bhupesh Baghel house : प्रर्वतन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापेमारी की। बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ईडी आ गई। बताया जा रहा है कि ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर छापेमारी की है। घर की तलाशी ली जा रही है। यहां वे अपने पिता के साथ भूपेश बघेल के साथ रहते हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था। भिलाई निवास में साहेब ने ED भेज दी है।'
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
ईडी को शक है कि चैतन्य ने शराब शराब घोटाले की आपराधिक आय हासिल की है। 3200 करोड़ के इस घोटाले की वजह से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ। ईडी ने गुरुवार को इस मामले में होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के यहां रेड की थी। अग्रवाल को भी भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है।