Lawn Bowls में भारत नहीं दोहरा पाया कमाल, मेजबान से मिली हार
चौबे और सेकिया ने दो मौकों पर बढ़त बनायी हुई थी। पहले चार दौर के बाद 5-2 से और फिर नौ दौर के बाद 8-6 से, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की जोड़ी को वापसी का मौका दे दिया।
दसवें दौर के बाद इंग्लैंड ने बढ़त बनायी और इसे बढ़ाना जारी रखा और अंत में विजेता बनीं।इंग्लैंड का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा जबकि आस्ट्रेलिया की भिड़ंत अंतिम चार में मलेशिया से होगी।(भाषा)