अमित की जीत तो सुमित की हार, मुक्केबाजी में कहीं खुशी कहीं गम

सोमवार, 1 अगस्त 2022 (17:58 IST)
बर्मिंघम: भारत के पदक दावेदार अमित पंघल ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए वनातू के नामरी बेरी को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किग्रा वर्ग के पहले दौर में सर्वसम्मत फैसले से सोमवार को 5-0 से पीट दिया जबकि सुमित को 75 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में रविवार को हार का सामना करना पड़ा।

Boxer @Boxerpanghal speaks to @iabhijitdesh after securing his QF place in @birminghamcg22.@RevSportz @sharmisthagoop2 @debasissen @thecgf @WeAreTeamIndia #Birmingham2022 #CommonwealthGames #CWG2022India pic.twitter.com/CAXnsJ3xKg

— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) August 1, 2022
सुमित ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज से 0-5 से हारे

भारत के सुमित को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 75 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में रविवार को हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया के पेटर्स कैलम ने सुमित को एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीट दिया। अमित ने नामरी बेरी पर कोई रहम नहीं किया और 5-0 से जीत हासिल की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी