नदीम ने बर्मिंघम 2022 के फाइनल में 90 मीटर के निशान को पार करते हुए दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को मात दी, और पाकिस्तान को जैवलिन थ्रो का पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण दिलाया।
उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रदर्शन से एक वीडियो साझा किया और चोपड़ा ने उसपर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दी।
चोपड़ा ने नदीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "अरशद भाई को स्वर्ण पदक और नए गेम रिकॉर्ड के साथ 90 मीटर पार करने के लिए बधाई। आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।"
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आई चोट के कारण चोपड़ा को राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस लेना पड़ा था। चोपड़ा ने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये रजत पदक जीता था।(वार्ता)