अब बेकिंग ट्रे में घी लगाएं मक्खन डालकर फूलने तक अच्छी तरह फेंट लें।
फिर कंडेंस्ड मिल्क डालें खूब अच्छे से फेंट लें।
अब धीरे-धीरे सॉफ्ट ड्रिंक डालें और अच्छीतरह फेंट कर तैयार कर लें।
फिर ओवन को 120 डिग्री सेंटीग्रेड से 150 सेंटीग्रेड पर गरम कर लें और केक को 20 मिनट बेक करें।
अब इस तैयार ड्राई फ्रूट केक से क्रिसमस पर्व को सेलिब्रेट करें।
इस आसान तरीके से बनाया गया केक सभी को बहुत पसंद आएगा।