बहुउपयोगी है नमक!

ND

रोजमर्रा की जिंदगी में नमक की खूबी केवल खाने में स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि रोज के ऐसे कई कामों में मददगार भी है जिनकी कभी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियां :-

- न वेजिटेबल्स जैसे पालक को साल्टेड वॉटर से धोएं।

- केक में एक पिंच नमक डालने से उसकी मिठास बढ़ जाएगी।

- चिकनाई लगे लोहे के पैन या कड़ाही में सूखा नमक डाल कर पेपर से पोछें। सारी चिकनाई निकल जाएगी।

- कप पर लगे कॉफी या चाय के जिद्दी दागों पर नमक रगड़ने से साफ हो जाएंगे।

- यदि कॉफी में एक पिंच नमक डाले तो उसके स्वाद में बढ़ोत्तरी होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें