रसोई को साफ-सुथरा रखने के 10 आसान टिप्स...

* किचन में गृहिणियों का काफी समय व्यतीत होता है, अतः इसमें उचित रोशनी, हवा व स्थान होना चाहिए। 
 
*  किचन में लगी आपकी पसंदीदा कोई तस्वीर, प्राकृतिक दृश्यावली या कलात्मक पेंटिंग आपके सुरुचिपूर्ण व्यक्तित्व को दर्शाने के साथ-साथ आपकी रसोई की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। 
 
* किचन में रखा ताजे फूलों का गुलदस्ता आपको प्रफुल्लित रखेगा व किचन के सौंदर्य को द्विगुणित करेगा। 
 
* आज के सिकुड़ते घरों में एक्जास्ट फैन का किचन में होना आपके स्वास्थ्य के बचाव के लिए आवश्यक हो गया है, अतः इसे लगवाने में देर नहीं कीजिए। 
 
* रेडियो या टेलीविजन का स्पीकर आप किचन में लगवा लीजिए। सुबह के अतिव्यस्त समय में आप काम के साथ-साथ न्यूज किचन में रहकर सुन सकती हैं।
 
* खाना बनाने के बाद गैस, गैस बर्नर, प्लेटफार्म, सिंक नियम से रोज ही अच्छे से साफ कीजिए, इससे कॉकरोच व अन्य कीड़े-मकोड़े के स्थाई निवास का डर नहीं रहता। 
 
* जिन बर्तनों का काम खत्म हो जाए उन्हें फौरन ही प्लेटफार्म से हटा देना चाहिए। इससे बिखराव कम होगा व किसी चीज के गिरने की संभावना नहीं होगी। 
 
* प्लास्टिक की जिस डलिया में आप सब्जी धोएं उसे फौरन धोकर रखिए। 
 
* आटे को हमेशा ही एल्युमीनियम के हवाबंद डिब्बों में रखना चाहिए। 
 
* चाकू को इस्तेमाल के बाद हर बार धोकर ही रखिए, ताकि फल आदि काटने के लिए चाकू में कोई गंध ना रहे और साफ मिले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी