* खाना बनाने के बाद गैस, गैस बर्नर, प्लेटफार्म, सिंक नियम से रोज ही अच्छे से साफ कीजिए, इससे कॉकरोच व अन्य कीड़े-मकोड़े के स्थाई निवास का डर नहीं रहता।
* प्लास्टिक की जिस डलिया में आप सब्जी धोएं उसे फौरन धोकर रखिए।
* आटे को हमेशा ही एल्युमीनियम के हवाबंद डिब्बों में रखना चाहिए।