अचार हर किसी को पसंद होता है। अचार अलग-अलग कई प्रकार से बनाएं भी जाते हैं। जैसे नीबू का अचार, साबुत आम का अचार, कटहल का अचार, मिक्स वेज अचार, मीठे आम का अचार नीबू का मीठा अचार, गाजर-करेले का अचार, हरी मिर्च का नींबू के रसवाला और तेल का अचार, लाल मिर्च का अचार ऐसे कई प्रकार के स्वादिष्ट अचार हम बड़ी आसानी से बना सकते है। तो अपनाएं ये जरूरी 5 टिप्स
4. मीठे आम के अचार में शक्कर डालकर गैस पर पकाकर भी बनाया जा सकता है।
5. हरी मिर्च का नींबू के रस वाला अचार बनाने में जितना आसान होता है, उतना ही खाने में स्वादिष्ट भी लगता है।