100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर, 18 प्लस को मिली दोनों खुराक

मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (09:45 IST)
मुख्‍य बिंदु : 
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला शहर बन गया है। यहां 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना की दोनों वैक्सीन दी जा चुकी है।
 
भुवनेश्वर में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 9 लाख लोग हैं। इनमें से लगभग 31 हजार हेल्थ केयर वर्कर और 33 हजार फ्रंट लाइन वर्कर हैं।
 
भुवनेश्वर के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अंशुमान रथ के अनुसार, लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर शहर में 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। भुवनेश्वर में कोरोना वैक्सीन की 18 लाख 16 हजार डोज लगाई जा चुकी हैं। 
 
नीति आयोग की CEO अमिताभ कांत ने भी भुवनेश्वर में 100 वैक्सीनेशन करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई भी दी है।
 

Bhubaneswar first city to achieve 100% COVID vaccination, Puri first city to supply 24x7 drinking water. Congrats @Naveen_Odisha & people of Odisha for these achievements and for also sponsoring our national men & women hockey teams since 2018, who have now reached the semis!

— Amitabh Kant (@amitabhk87) August 2, 2021
अमिताभ कांत ने कहा कि 100% कोरोना टीकाकरण करने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर है, पुरी 24×7 पीने के पानी की आपूर्ति करने वाला पहला शहर है। इन उपलब्धियों के लिए और 2018 से हमारी राष्ट्रीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को प्रायोजित (Sponsor) करने के लिए सीएम नवीन पटनायक और ओडिशा के लोगों को बधाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी