नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोनावायरस के गुरुवार देर रात तक दुनियाभर में 4 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 83 लाख 53 हजार के पार हो गया। भारत में 3 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-भारत में 3,66,946 मरीज संक्रमित, 12,237 लोगों की मौत, 1,94,438 मरीज स्वस्थ हुए।
-देश में कोविड-19 के 1 दिन में सबसे अधिक 12,881 मामले सामने आए।
-दुनियाभर में 4,49,114 लोगों की मौत।
-पूरी दुनिया में 83,53,611 लोग संक्रमित।
-विश्वभर में 43,72,579 मरीज स्वस्थ।
-मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के 161 नए मामले सामने आए।
-इंदौर में कोरोनावायरस के 57 नए मामले, अब तक 4,191 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।