डॉक्टरों की देखरेख में सभी को बसों में बैठाकर मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर रवाना किया गया। इनमें जालौन, झांसी, ललितपुर, उरई, इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, अकबरपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, फैजाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, अमेठी, गौरीगंज, जौनपुर ,शाहगंज, सुल्तानपुर, हमीरपुर, महोबा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, गोंडा, बाराबंकी, बनारस, भदोही, प्रतापगढ़, रायबरेली, हरदोई, शाहजहांपुर के मजदूर थे। एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट हुमांशु गुप्ता, एसपी, रेलवे के उच्च अधिकारियों सभी इस मौके पर मौजूद थे।