covid vaccination: पार हुआ 129 करोड़ का आंकड़ा, 81 करोड़ को पहली व 49 करोड़ को दूसरी खुराक लगी

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (22:09 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 326वें दिन मंगलवार को 66 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 129 करोड़ के पार पहुंच गया।

ALSO READ: 50% घटेगा Covishield का उत्पादन, अदार पूनावाला बोले- सरकार की ओर से नहीं मिला वैक्सीन का ऑर्डर
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज मंगलवार शाम 7 बजे तक 129 करोड़ 46 लाख 8 हजार 45 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। आज 66 लाख 37 हजार 528 कोविड टीके दिए गए।

ALSO READ: कोरोनावायरस के omicron स्वरूप का दोबारा संक्रमण की उच्च दर से है संबंध : अध्ययन
 
आंकड़ों के अनुसार 80 करोड़ 47 लाख 68 हजार 300 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 48 करोड़ 98 लाख 39 हजार 745 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी