आंकड़ों के अनुसार 80 करोड़ 47 लाख 68 हजार 300 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 48 करोड़ 98 लाख 39 हजार 745 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।