जींद के सरकारी अस्पताल से Covid 19 टीके की 1710 खुराक चोरी

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (14:28 IST)
जींद। हरियाणा के जींद शहर स्थित सिविल अस्पताल से कोविड-19 टीके की 1,710 खुराक चोरी हो गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) ओपी नरवाल, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रवीन्द्र मौके का मुआयना किया, वहीं इस मामले की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है।

ALSO READ: कोरोना से जंग में बड़ा हथियार बना वैक्सीनेशन, इन राज्यों में मुफ्त होगा टीकाकरण
 
सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर में बुधवार शाम को कैंपों से बची हुई टीके की 1,710 खुराक फ्रिज में रखी गई थी। इनमें कोविशील्ड की 1,270 खुराक और कोवैक्सीन की 440 खुराक शामिल है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात चोरों ने पीपी सेंटर का ताला तोड़कर फ्रिज में रखी टीके की खुराक और दूसरे कमरे में रखी इंक्वायरी फाइल चोरी कर ली।

 
घटना की जानकारी गुरुवार की समय कर्मचारियों के पहुंचने पर हुई। हालांकि पीपी सेंटर पर में ही रखी दवाइयों और 50 हजार रुपए की नकदी की चोरी नहीं हुई है। ओपी नरवाल ने बताया कि चोरी की वारदात को किसी जानकार व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी