ओडिशा में Covid 19 के 173 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,781 हुई

शनिवार, 6 जून 2020 (14:12 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 173 मामले सामने आए, जो किसी 1 दिन की सर्वाधिक संख्या है। इन नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,781 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि 173 मरीजों में से 150 लोग क्वारंटाइन केंद्रों में हैं, जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों को रखा गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के दौरान संक्रमण के 23 अन्य मामलों का पता चला। ताजा मामले 14 जिलों से सामने आए हैं।
ALSO READ: अभिनेता सोनू सूद ने Lockdown में फंसीं 177 लड़कियों को विशेष विमान से भेजा ओडिशा
गंजाम जिले में सबसे अधिक 64, जाजपुर में 19, कटक और मयूरभंज में 13-13, बालासोर और बोलांगीर में 11-11 तथा गजपति में 10 नए मामले सामने आए हैं। खुर्दा में 9, नौपाड़ा में 8, नयागढ़ में 7, भद्रक में 4, कालाहांडी में 2 और झारसुगुड़ा तथा पुरी में 1-1 मामले सामने आए।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 3,611 नमूनों का परीक्षण किया। विभाग के अनुसार अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,72,621 है। राज्य में इलाजरत लोगों की संख्या अब 1,167 हो गई है जबकि 1,604 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि 8 लोगों की बीमारी से मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य संक्रमित मरीजों की मृत्यु अन्य कारणों से हुई।
 
जिन जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं, उनमें गंजाम (597), जाजपुर (312), खुर्दा (226), बालासोर (190), कटक (167), केंद्रपाड़ा (163), भद्रक (140), बोलांगीर (116) शामिल हैं। इस बीच एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को कोविड-19 ड्यूटी से छूट दी है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोविड-19 ड्यूटी से इसलिए हटाया गया है ताकि वे अपनी मूल प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभा सकें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी