औरंगाबाद में कोरोना के 179 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 11420

मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (16:30 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार सुबह कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के 179 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,420 हो गई है। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि 179 नए मामलों में से शहर में 123, ग्रामीणों क्षेत्रों में 49 और शहर के प्रवेश मार्गों पर स्थित केंद्रों में 10 मामले हैं।
ALSO READ: कोरोना वैक्सीन : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कामयाबी से क्या बदलेगा
उन्होंने बताया कि अब तक दर्ज 11,420 मामलों में से 6,300 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 400 की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 4,720 सक्रिय मामलों का इलाज किया जा रहा है। सोमवार को जिले में 438 मामले दर्ज किए थे और 5 लोगों की मौत हुई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी