इंदौर। शहर में मंगलवार को किए कुल 1531 टेस्ट में से केवल 25 मरीज ऐसे निकले, जिनमें कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें मिलाकर कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4734 पर पहुंच गया। इंदौर में 3 नई मौतें हुई। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 232 पर पहुंच गई है। यह जानकारी रात जारी स्वास्थ्य विभाग के फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि मंगलवार को टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1531 रही, जिसमें से 25 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1531 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 734 पर पहुंच गया।
डॉ. जड़िया ने बताया कि मंगलवार को हमें कुल 1217 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 86 हजार 235 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से 100 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 3552 हो चुकी है।