सेना ने उनके मनोरंजन के लिए लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई हैं। उन्हें एक पल के लिए भी यह एहसास नहीं हो रहा है कि अपने घर से दूर हैं। उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा खयाल रखा जा रहा है। वे दिन में यहां फुटबॉल, शतरंज, ताश और बैडमिंटन आदि खेलते नजर आ रहे हैं।
हालांकि सैन्याधिकारी लगातार इन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं और दिन में कई बार हाथ धुलाने के साथ इनकी जांच भी की जा रही है। यहां पहुंचे नागरिक यहां के वातावरण में ढल चुके हैं। स्वास्थ्य केंद्र में खुशनुमा नजारा देखा गया। ये सभी लोग एकसाथ नमाज अदा करते हैं।
उधर पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस के प्रति सजगता एवं सावधानी के साथ ही जागरूकता बरतने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला कलक्टोरेट सभागार में होटल एवं पर्यटन व्यवसायियों के साथ बैठक की एवं आह्वान किया कि होटल में विदेशी पर्यटकों के आने पर सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म व शी फॉर्म भरवाने के साथ ही उनकी जांच आवश्यक रूप से कराएं।