Corona से राजस्थान में 3 और लोगों की मौत, 118 नए मामले आए

शनिवार, 13 जून 2020 (12:31 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 3 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई और संक्रमण के 118 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,186 हो गई। कुल 12,186 संक्रमितों में से 2,785 लोगों का उपचार चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में दो तथा भरतपुर में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इससे राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 275 हो गई है।

उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 125 हो गई है जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12 और भरतपुर में 12 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 16 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को केवल जयपुर में कोरोना वायरस से 19 लोग संक्रमित पाए गए। राजधानी में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,497 पहुंच गई है।

राज्य में शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में पांच, नागौर में चार तथा चुरू, डूंगरपुर एवं कोटा में तीन-तीन नए मामले शामिल हैं।
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी