गुजरात में 3 प्रशिक्षु सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (09:44 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा में सैन्य स्टेशन में तीन प्रशिक्षु सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में यह पहला मामला है जहां सशस्त्र बलों के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस संक्रामक रोग से राज्य में 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
गुजरात के रक्षा जन संपर्क अधिकारी पुनीत चड्ढा ने एक बयान जारी किया कि इन प्रशिक्षु सैनिकों को 22 अप्रैल को यहां से 100 किलोमीटर से अधिक दूर वडोदरा में सरकारी एसएसजी अस्पताल में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया है।
इसमें कहा गया है, ‘सैन्य अधिकारियों ने सभी नियमों का पालन किया और आवश्यक कार्रवाई की। संक्रमित जवानों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‘ (भाषा)