चेन्नई। जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। कहा भी गया है कि जान है तो जहान है। ऐसा ही दृश्य चेन्नई के एक मेडिकल कॉलेज में था, जब 30 कोरोना (Corona) संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे थे। इन सभी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दरअसल, चेन्नई के ओमनदुरार मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के बाद भर्ती हुए 30 लोगों को आज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। एएनआई के ट्वीट मुताबिक इस मौके पर कुछ लोगों ने अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी में अपने अनुभव भी साझा किए।