Corona in Kerala: केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले, 3 मरीजों की मौत

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (11:29 IST)
Corona in Kerala: केरल (Kerala) में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमण के 300 नए मामले सामने आए, वहीं 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
358 नए मामले सामने आए सामने : मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोविड-19 के कुल 358 मामले सामने आए जिसमें से 300 मामले केरल से हैं। मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है। केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 3 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ बीते 3 वर्षों में कोरोनावायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,059 हो गई।
 
24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमणमुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमणमुक्त हुए या राज्य से बाहर गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 68,37,414 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी