24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमणमुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमणमुक्त हुए या राज्य से बाहर गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 68,37,414 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।(भाषा)