ब्रिटेन में बढ़ा संक्रमण, Covid 19 के 1 दिन में सामने आए रिकॉर्ड 33,470 नए मामले

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (11:49 IST)
लंदन। ब्रिटेन में गुरुवार को कोविड-19 के 1 दिन के भीतर रिकॉर्ड 33,470 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या करीब 13 लाख तक पहुंच गई है। देश में इस संक्रमण से अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के नए मामले बुधवार को सामने आए कुल मामलों से 10,520 ज्यादा हैं।
 
ALSO READ: भारत में कोरोनावायरस के 44,879 नए मामले, 81 लाख से ज्यादा संक्रमण मुक्त
इंग्लैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मेडिकल निदेशक प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने बताया कि 7 दिन का संक्रमित मामलों का औसत 23,668 है और राष्ट्रीय स्तर पर महामारी के प्रकोप का पता लगाने के लिए यह एक सटीक तरीका है। लोक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों की तुलना महामारी की पहली लहर से नहीं की जा सकती है, क्योंकि बसंत के मौसम में जांच क्षमता इसकी अपेक्षा कम थी। 
 
सरकार के अनुसार बुधवार को कोविड-19 से 595 लोगों की मौत हुई थी जबकि इससे 1 दिन पहले 532 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार के आंकड़े अब तक जारी नहीं किए गए हैं। इंग्लैंड में 1 महीने का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है और यह 2 दिसंबर को खत्म होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी