नासिक से मध्य प्रदेश पहुंचे 347 प्रवासी मजदूर, हेल्थ स्क्रीनिंग में सभी फिट

शनिवार, 2 मई 2020 (09:23 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के रहने वाले 347 प्रवासी मजदूर शनिवार सुबह महाराष्‍ट्र के नासिक से स्पेशल ट्रेन द्वारा भोपाल के पास स्थित मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंचे।

न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, आज सुबह 347 मजदूर यहां पहुंचे हैं। ये लोग 28 जिलों से हैं, जिनकी हेल्थ स्क्रीनिंग हो चुकी है।

भोपाल के एसडीएम ने बताया कि सभी यात्रियों को हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद फिट घोषित कर दिया गया है। ये लोग अपने जिलों में जाएंगे, जहां उनकी फिर से हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी।

डीआरएम भोपाल ने भी ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के नासिक में फंसे मध्य प्रदेश के 347 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज आज प्रातः 5.30 बजे मिसरोद स्टेशन पहुंची। मध्य प्रदेश के 29 जिलों के इन प्रवासी मजदूरों को सामाजिक दूरी रखते हुए सावधानी पूवर्क उतारकर जिला प्रशासन के सुपुर्द किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी