इन्दौर में बेकाबू हुआ Corona, रिकॉर्ड 386 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 नई मौतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (01:26 IST)
इंदौर। इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और रोजाना ही रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को लगातार छठा दिन था, जब 386 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। अब संक्रमितों का आंकड़ा 17547 पर पहुंच गया जबकि 4 नई मौतों के बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वालों की तादाद 467 तक पहुंच गई। 
 
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में सोमवार को 2959 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2544 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 386 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हजार 547 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 1047 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 55 हजार 754 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 38310 है। 
 
सोमवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 246 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 11782 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 5298 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
इंदौर के चिंताजनक हालात : जिस प्रकार से रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, उससे शहर के हालात चिंताजनक हो गए हैं। अस्पताल फुल चल रहे हैं और मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है। जिस तेजी से मरीज बढ़े हैं, उससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत भी 5 गुना बढ़ गई है। 
 
इंदौर में मरीजों का बढ़ता आंकड़ा
20 अगस्त 227 कोरोना पॉजिटिव
21 अगस्त 181 कोरोना पॉजिटिव
22 अगस्त 194 कोरोना पॉजिटिव
23 अगस्त 247 कोरोना पॉजिटिव
24 अगस्त 265 कोरोना पॉजिटिव
25 अगस्त 187 कोरोना पॉजिटिव
26 अगस्त 171 कोरोना पॉजिटिव
27 अगस्त 198 कोरोना पॉजिटिव
28 अगस्त 226 कोरोना पॉजिटिव
29 अगस्त 265 कोरोना पॉजिटिव
30 अगस्त 272 कोरोना पॉजिटिव
31 अगस्त 258 कोरोना पॉजिटिव
1 सितम्बर 243 कोरोना पॉजिटिव
2 सितम्बर 259 कोरोना पॉजिटिव
3 सितम्बर 279 कोरोना पॉजिटिव
4 सितम्बर 284 कोरोना पॉजिटिव
5 सितम्बर 276 कोरोना पॉजिटिव
6 सितम्बर 279 कोरोना पॉजिटिव
7 सितम्बर 295 कोरोना पॉजिटिव
8 सितम्बर 287 कोरोना पॉजिटिव
9 सितम्बर 312 कोरोना पॉजिटिव
10 सितम्बर 326 कोरोना पॉजिटिव
11 सितम्बर 341 कोरोना पॉजिटिव
12 सितम्बर 351 कोरोना पॉजिटिव
13 सितम्बर 379 कोरोना पॉजिटिव
14 सितम्बर 386 कोरोना पॉजिटिव

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी