नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश में आज से देश में 4 दिन के टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकतम योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। टीका उत्सव से पहले कुछ राज्यों ने टीके की आपूर्ति में कमी का मुद्दा उठाया है, वहीं केंद्र ने कहा है कि सभी राज्यों को पर्याप्त संख्या में टीके आवंटित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है। ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है। क्या हम टीका उत्सव का आयोजन कर सकते हैं और टीका उत्सव का माहौल बना सकते हैं?