Covid 19: मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण से 1 दिन में 42 मौतें

शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (14:18 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के कारण 42 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 1,731 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ALSO READ: कोरोनावायरस: महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत कोविड-19 से संक्रमित
जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार 8 जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर रहा, जहां 320 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई। उसके बाद बीड़ में 303 नए मामले सामने आए और इस महामारी के कारण 8 लोगों की मौत हुई।

नांदेड़ में 264 नए मामले और 8 मौतें, जालना में 97 नए मामले और 6 मौतें, औरंगाबाद में 360 नए मामले और 5 मौतें, परभणी में 78 नए मामले और 3 मौतें, उस्मानाबाद में 268 नए मामले और 2 मौतें तथा हिंगोली में 41 नए मामले सामने आए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी