यहां आएं सबसे ज्यादा मामले : पिछले 24 घंटे में कानपुर में 174, नोएडा में 107, वाराणसी में 122, गाजियाबाद में 70, जौनपुर में 71, गाजीपुर में 68, प्रयागराज में 67, गोरखपुर में 66, बरेली में 55, झांसी में 59 के अलावा सोनभद्र और चंदौली में कोरोना के 35-35 नए मामले सामने आए।
30 हजार 831 मरीज स्वस्थ हुए : पूरे राज्य में 986 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में कोविड-19 की जंग जीतने वालो की संख्या 30 हजार 831 हो चुकी है। हालांकि 1192 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। राज्य में फिलहाल 19 हजार 137 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कानपुर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 130 मरीजों की मौत हुई है वहीं आगरा और मेरठ में 96-96 मरीज बीमारी से मृत्यु का शिकार बन चुके है।
प्रयागराज में 1017 कोरोना संक्रमित : प्रयागराज जिले में सोमवार को 55 व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1017 पहुंच गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। प्रयागराज में अभी तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 38 पहुंच गई है।
बुलंदशहर जिले में 1070 संक्रमित : बुलंदशहर जिले में सोमवार को 17 कोरोना संक्रमितों की पहचान के बाद जिले में यह संख्या 1070 तक पहुंच चुकी है।जिले में नौ लोगों की स्वस्थ होने पर आज उनकी छुट्टी कर दी गई और अब तक स्वस्थ मरीजों की स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 822 तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में 222 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं तथा 26 लोगों मौत हो चुकी है।