गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के कम से कम 47 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले ही सबसे ज्यादा 269 मरीज सामने आए थे। असम में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,877 हो गए हैं।
रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 57 यात्रियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि 5 अन्य को उनके घरों से पकड़ लिया गया। यात्रा पर से पाबंदी हटने के बाद से असम में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सरमा ने बताया कि 1877 मरीजों में से, 1457 का इलाज चल रहा है जबकि चार की बीमारी से मौत हो गई है और तीन कहीं और चले गए हैं। (भाषा)