कश्मीर में Covid 19 के मरीज का इलाज करने वाले 5 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

सोमवार, 18 मई 2020 (16:32 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में 5 डॉक्टर कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उनमें से 4 डॉक्टरों ने कोविड-19 से मरने वाली 1 महिला का इलाज किया था। उन्होंने कहा कि रविवार रात को 5 डॉक्टरों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद घाटी में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 16 हो गई है।
ALSO READ: Corona का सच, कश्मीर के हालात नियंत्रण से बाहर हैं?
छाती रोग अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि जिन 40 डॉक्टरों में बीमारी की पुष्टि हुई है वे कोविड-19 से पीड़ित एक महिला का इलाज कर रहे थे जिसकी अन्य गंभीर बीमारियों के चलते रविवार को मौत हो गई थी। हब्बाकदल की 29 वर्षीय महिला लुडविग्स एंजाइना से ग्रसित थी और उसका यहां एसएमएचएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
 
एसएमएचएस के 3 डॉक्टर, एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज के 1 डॉक्टर और डेंटल कॉलेज के 1 डॉक्टर में रविवार को इस बीमारी की पुष्टि हुई थी। प्रमुख श्वास एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीद शाह ने लोगों से कोविड-19 संबंधी परामर्शों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से कोई भी बच नहीं सकता, कृपया एहतियात बरतें। समूचा स्वास्थ्य विभाग सबकी सेवा में है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल मामले 1188 हैं जिनमें से 13 लोगों की मौत भी हो गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी