बंगाल में कोरोना से 5 की मौत, अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले

वार्ता

बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (14:05 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित 2 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 5 हो गई और यहां अब तक 37 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
कोरोना से संक्रमित 2 लोगों की अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार देर रात मौत हो गई। इनमें से एक 62 वर्षीय वृद्ध की सियालदह के एनआरएस अस्पताल में तथा 57 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की हावड़ा के गोलबारी के आईएलएस अस्पताल में मौत हुई।
ALSO READ: Corona virus : प्रयागराज की मस्जिद में मिले 37 लोग, 7 इंडोनेशियाई शामिल
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि सियालदह में उल्टाडांगा के जिस व्यक्ति की मौत हुई उसने हाल में कहीं भी यात्रा नहीं की थी। उसे सांस लेने में तकलीफ होने के कारण सोमवार को भर्ती कराया गया था और उसके गले के नमूने की एसएसकेएम से मंगलवार रात 9 बजे रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को भी सोमवार को ही आईएलएस में भर्ती कराया गया था।
 
हावड़ा के मल्लिकफाटक के निवासी उस व्यक्ति में एनआईसीईडी की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि की गई थी। 
मृतक की पत्नी, बहु, भाई और भतीजे को भी एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कोलकाता, उत्तरी बंगाल और हावड़ा में कोरोना के कारण 1-1 व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में कुल 3 लोगों की मौत हुई थी।
 
अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले : गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 8 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 82 हो गई है। 
राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने आज मंगलवार को बताया कि राज्य में अब तक कुल 82 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जबकि 30 मार्च तक 6 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
 
अस्पताल में भर्ती 76 लोगों में से ठीक होने के बाद 6 को छुट्टी दे दी गई जबकि 3 वेन्टिलेटर पर हैं और 67 की हालत स्थिर है। संक्रमितों में से 33 लोगों ने विदेश और 8 ने देश में यात्रा की है जबकि 41 स्थानीय हैं। आज कोरोना से संक्रमित 8 नए मामले सामने आए हैं।
 
नए 8 मामलों में सभी अहमदाबाद में हैं जिनमें 54 साल के एक पुरुष ने विदेश यात्रा की है। 52 और क्रमश: 68 साल के 2 पुरुष, 18 वर्षीय एक किशोर, 45 साल की एक महिला ने देश में यात्रा की है तथा 65 और क्रमश: 58 साल की 2 महिलाएं और 67 साल का एक पुरुष स्थानीय हैं।
 
अहमदाबाद में सर्वाधिक 31 मामले, सूरत और राजकोट में 10-10, गांधीनगर में 11, वडोदरा में 9, भावनगर में 6, गिर-सोमनाथ में 2 तथा पोरबंदर, महेसाणा और कच्छ में 1-1 हैं।
 
राज्य में 19 हजार 206 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। उसमें से 743 लोग सरकारी क्वारंटाइन में और 18 हजार 487 लोगों को घरों में और 253 लोगों को निजी क्वारंटाइन में रखा गया है।
 
पुलिस ने क्वारंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 418 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अब तक कुल 1,586 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें 1501 नेगेटिव, 82 पॉजिटिव और 3 की रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में अब तक 6 करोड़ 30 लाख 47 हजार 408 लोगों का सर्वे किया गया। उनमें से 81 हजार 386 लोगों ने देश में तथा 18 हजार 423 लोगों ने विदेश में यात्रा की हैं। विदेश से आए लोगों में 265 चिन्हित हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी