इंदौर। तीन मर्तबा स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर होने का रुतबा हासिल करने वाला इंदौर शहर अब कोरोना संक्रमण के मामले में भी नंबर वन शहर बनने की ओर अग्रसर है। बुधवार को शहर में 40 नए मरीजों के सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 हो गई है। आज इंदौर में 6 लोगों ने दम तोड़ा। इंदौर जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 25 हो गई।
नए कंटेनमेंट क्षेत्रों में मधुबन कॉलोनी, सुदामा नगर, सैफी नगर, जबरन कॉलोनी, रूप रामनगर, पैलेस कॉलोनी माणिकबाग, मरीमाता, विनोबा नगर, ओम विहार, पल्हर नगर, लोधीपुरा जवाहर मार्ग एवं स्नेहलतागंज शामिल हैं। प्रत्येक क्षेत्र के सर्विलेंस हेतु इंसिडेंट कमांडर, राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम अधिकारी का दल गठित किया गया है।