इंदौर। इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से नियंत्रण में आता जा रहा है। पिछले कई महीनों में पहली बार संक्रमितों की सबसे कम संख्या सामने आई है। रविवार को सिर्फ 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अच्छी बात यह रही कि कोरोना के कारण कोई नई मौत नहीं हुई। शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3495 और कुल मौतों की संख्या 682 है।
उक्त जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में 3457 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 3366 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हजार 495 हो गई है।