CDC की रिपोर्ट में खुलासा, 18 माह में बर्बाद हुई 8.2 करोड़ कोरोना वैक्सीन

मंगलवार, 7 जून 2022 (07:40 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी संघीय, राज्य और स्थानीय सरकारों के साथ-साथ फार्मेसियों ने पिछले डेढ़ साल में कोविड -19 टीकों की 8.2 करोड़ से अधिक खुराक बर्बाद कर दी है।
 
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया कि दवा की दुकानों या फार्मेसियों, राज्य सरकारों, अमेरिकी क्षेत्रों और संघीय एजेंसियों ने दिसंबर 2020 से मध्य- मई 2022 तक कोवि -19 टीकों की 8.21 करोड़ खुराक को बर्बाद कर दिया।
 
यह अमेरिकी सरकार द्वारा वितरित की गई महामारी के सभी टीकों के 11 प्रतिशत से अधिक है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी