इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) के एक पाठ्यक्रम के 60 प्रतिभागियों में शामिल 9 और सैन्य अधिकारी कोरोनावायरस कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 4 दिनों के भीतर महामारी की जद में आए उन सैन्य अधिकारियों की तादाद बढ़कर 11 पर पहुंच गई है, जो इस पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान थलसेना के 9 अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये अधिकारी आईआईएम इंदौर के एक पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस रोधी टीके की दोनों खुराकें ले चुके सभी सैन्य अधिकारियों में महामारी के लक्षण नहीं हैं।
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 सैन्य अधिकारियों समेत 13 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 1,53,312 पर पहुंच गई है और इनमें से 1,393 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं।(भाषा)