लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 94 और लोगों की मौत हो गई जबकि यहां संक्रमण के 797 नए मरीज मिले। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 94 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से 21,425 मरीजों ने जान गंवा दी जबकि 797 नए मामले मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,99,787 पहुंच गया है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,224 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है जबकि अब तक 16,64,295 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में इस समय 14,067 मरीजों का उपचार चल रहा है और राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.9 प्रतिशत हो गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच में तेजी लाई गई है और सोमवार को राज्य में 2.84 लाख से ज्यादा परीक्षण किए गए जबकि अब तक 5.19 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कानपुर नगर में संक्रमण से 15, गोरखपुर में नौ, बरेली में सात, आगरा, मथुरा, उन्नाव में 5-5, झांसी, हरदोई व अमरोहा से 4-4 तथा लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, शाहजहांपुर में 3-3 मरीजों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 50, गोरखपुर में 31, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 21, बरेली में 13, वाराणसी में 29 और कानपुर नगर में 27 नए संक्रमित पाए गए हैं।