98 साल की भारतीय मूल की महिला ने कोरोना को दी मात

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (21:19 IST)
लंदन। कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर घर लौटी 98 वर्षीय भारतीय मूल की महिला ने अपनी जीजिविषा से न सिर्फ अपने चिकित्सकों बल्कि पूरे परिवार को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही दिन के भीतर महिला संक्रमण मुक्त होकर स्कॉटलैंड स्थित अपने घर आ गई हैं। 
 
डाफनी शाह जुलाई में 99 साल की हो जाएंगी। उन्हें पिछले गुरुवार को तेज बुखार, लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ के बाद डुंडी के नाइनवेल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
अस्पताल में हुई जांच में शाह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, लेकिन उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ और सोमवार को वे वापस घर आ गई थीं।
 
केरल के कोच्चि में जन्मी शाह ने स्थानीय अखबार ‘डुंडी कुरियर’ को बताया कि मेरा बेटा अब मेरा ख्याल रख रहा है। अब मैं काफी स्वस्थ हूं,  लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि पूरी तरह स्वस्थ हूं। जुलाई में पार्टी करने का विचार अच्छा लग रहा है।
 
स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्ट्रूजिओन ने कोरोना वायरस अपडेट में भी शाह के मामले का जिक्र करते हुए इसे सप्ताह की अच्छी और स्वागतयोग्य खबर बताया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी