Corona : सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश बंद, सील होंगे वकीलों के चेंबर

सोमवार, 23 मार्च 2020 (12:54 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के भारत में बढ़ते प्रसार के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं।
 
जानकारी के मुताबिक शीर्ष अदालत में अब अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई होगी। यह सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसके साथ मंगलवार शाम 5 बजे तक सभी वकीलों के चेंबरों को सील कर दिया जाएगा।
ALSO READ: Coronavirus से न डरें और न लोगों को डराएं, मनोचिकित्सक की सलाह, अफवाह से भी दूर रहें
केरल हाईकोर्ट 8 अप्रैल तक बंद : केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आपातकालीन कार्यों को छोड़कर अदालत को 8 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया। यह निर्णय सोमवार को अदालत की पूर्ण बैठक के दौरान लिया गया। यह निर्णय 24 मार्च से लागू होगा।
 
अदालत 8 अALSO READ: प्रधानमंत्री ने की Corona virus के खिलाफ लड़ाई में एयर इंडिया कर्मियों के साहस की प्रशंसाप्रैल तक गुरुवार और शुक्रवार को सजा निलंबन, हिरासत, बंदी प्रत्यक्षीकरण, जमानत और अग्रिम जमानत जैसी कुछ आपातकालीन मामलों पर विचार करने के लिए खुलेगी। गर्मी की छुट्टी 9 अप्रैल से शुरू होती है।
 
विशेष पीठ का गठन करके जरूरी जनहित याचिकाओं पर विचार करने के लिए केरल उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के अनुरोध पर भी सहमति हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी