रास्ते से वापस लौटा मास्को जा रहा एयर इंडिया का विमान, पायलट कोरोना संक्रमित
शनिवार, 30 मई 2020 (15:00 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते शनिवार को सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का विमान वापस दिल्ली आ गया है।
दरअसल, दिल्ली-मॉस्को के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट उस समय वापस दिल्ली आना पड़ा जब ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि विमान का पायलट कोरोना संक्रमित है।
उल्लेखनीय है कि इंडिगो की 4 उड़ानों में यात्रा करने वाले कुल 12 ऐसे यात्रियों में कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें इसके लक्षण नहीं थे। इनके अलावा स्पाइस जेट और एयर इंडिया के विमान में भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।