न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3011 कोरोना मरीजों की जान गई है। पिछले सप्ताह दैनिक मौतों का आंकड़ा 2760 था। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विश्वभर में कोरोना से सर्वाधिक अमेरिका में अब तक 1,53,84,264 मामले सामने आए हैं जबकि 2,89,357 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेंसिल्वेनिया के गर्वनर टॉम वोल्फ कोरोना से संक्रमित : अमेरिका के राज्य पेंसिल्वेनिया के गर्वनर टॉम वोल्फ कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और अपनी पत्नी के साथ आईसोलेशन में रह रहे हैं। वोल्फ ने ट्वीट कर कहा, सोमवार को हुए रुटीन टेस्ट में मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरे अंदर इसके कोई लक्ष्ण नहीं हैं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं तथा घर में आईसोलेशन में हूं।
उन्होंने कहा कि वह सीडीसी और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं और घर में ही क्वारेंटीन में हैं। उल्लेखनीय है कि ओकलाहोमा, मिसोरी, वर्जिनिया, नेवादा और कोलोरादो के गर्वनर भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।(वार्ता)