2 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (15:05 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जंग में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब देश में 2 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। सरकार ने कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
Covaxin को भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर तैयार किया है। यह स्वदेशी टीका है। कोरोनावायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरकारक साबित हुआ है।  

विशेषज्ञों के अनुसार कोवैक्सीन के टीके 2 साल से 18 साल के आयुसमूह के सभी बच्चों को लगाए जाएंगे। कोवैक्सीन दवा निर्माता कंपनी ने 2 से 6 साल, 6 साल से 12 साल और 12 से 18 साल के बीच के बच्चों में इसका ट्रायल कर लिया है। किसी भी उम्र के बच्चे के ट्रायल के बाद किसी तरह की कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी