भोपाल। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए और मास्क के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह शुरु कर दिया है। राजधानी के मिंटो हाल में गांधी प्रतिमा के बगल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह शुरु करते हुए लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की।
वहीं संक्रमण रोकने का दूसरा तरीका है आज अनुशासन हम मास्क लगाएं हम सुरक्षित दूरी बनाए हम हम बार-बार हाथ धोते रहें। हम वैक्सीन लगवाए और इसके लिए समाज का सहयोग चाहिए। अगर कोई मास्क नहीं लगाता तो वह अपराध करता है। आपराधिक दृष्टिकोण से केवल उसका स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता बल्कि उससे लोगों का भी स्वास्थ्य प्रभावित होता है और यह फीलिंग आए कि मास्क नहीं लगाना गलत है और और लोगों के मन में यह भावना जागृत हो कि मैं मास्क लगा लगाऊं।
मास्क को लेकर लोगों पर नैतिक दबाव बनाने,सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने,स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने,कोरोना वैक्सीन लगाने और कोरोना के प्रति समाज लड़े इसका आग्रह करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे है इस दौरान मुख्यमंत्री ने मास्क का अर्थ बताते हुए कहा कि M (मेरा),A (आपका),S (सुरक्षा),K (कवच) है,इसलिए मास्क नहीं तो बात नहीं और मास्क नहीं तो सामान नहीं यह अभियान मैं चला रहा हूं।