केन्द्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर बंगाल में हमला, शीशे तोड़े (वीडियो)

गुरुवार, 6 मई 2021 (14:23 IST)
कोलकाता। केन्द्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्‍वीट कर जानकारी दी है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में उनके काफिले पर हमला किया गया।
 
केन्द्रीय मंत्री ने ट्‍वीट में कहा है कि टीएमसी के गुंडों ने मेरी कार की खिड़की तोड़ दी साथ ही मेरे स्टाफ पर भी हमला किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है।
 
मुरलीधरन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग उनके वाहन पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। वहीं पास में एक पुलिस की गाड़ी भी खड़ी हुई है। इसके साथ ही कार के कुछ फोटो भी वायरल हो रहे हैं, 
जिसमें कांच के टुकड़े बिखरे हुए पड़े हैं। कुछ लकड़ियां भी पड़ी हुई दिखाई गई हैं। इस ट्‍वीट के जवाब में लोगों काफी तीखी प्रतिक्रियाएं की हैं।
 

TMC goons attacked my convoy in West Midnapore, broken windows, attacked personal staff. Cutting short my trip. #BengalBurning @BJP4Bengal @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @DilipGhoshBJP @RahulSinhaBJP pic.twitter.com/b0HKhhx0L1

— V Muraleedharan (@VMBJP) May 6, 2021
सुदर्शन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- बहुत ही बकवास है। पुलिस की मौजूदगी में कैसे लोग इस तरह की हरकत कर सकते हैं? एसएस सिंह ने लिखा- यदि एक केन्द्रीय मंत्री के साथ ऐसा हो सकता है तो फिर दूसरों का क्या होगा। किस बात का इंतजार किया जा रहा है, राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी